रायपुर– डीएसपी अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी लिखी हुई पुस्तक ‘ चोला माटी के राम’ भेंट की दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
‘चोला माटी का राम। इस उपन्यास को लिखा है छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी अभिषेक सिंह ने।
अभिषेक मूलतः जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं तथा शिक्षा दीक्षा BHU और दिल्ली में हुई है । ये २०१३ बैच के DSP हैं । उत्तर प्रदेश इनकी जन्मभूमि और छत्तीसगढ़ इनकी कर्मभूमि है । जशपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,बिलासपुर और बीजापुर में अपनी सेवाएँ दी हैं । जशपुर में युवकों के बीच ख़ासे चर्चित रहे और अपराध को कंट्रोल करने में इनकी भूमिका के चलते इन्हें “सिंघम” नाम से जाना गया ।
इनका पहला उपन्यास “बैरिकेड” बेस्ट सेलर रहा और युवाओं में ख़ासा चर्चित भी । अपने दूसरे उपन्यास “चोला माटी के राम” में अभिषेक ने लाल आतंक के उस रूप से परिचय करवाया जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।
अभिषेक कहते हैं कि बस्तर एक अघोषित युद्ध क्षेत्र है। यहां हर दिन एक युद्ध है। सेना के पराक्रम के बारे में सभी जानते हैं लेकिन बस्तर के लड़ाके जो आम जनता के लिए वीरगति को प्राप्त होते हैं उनकी कहानी कोई नहीं जानता। वो किस परिस्थिति में वहां युद्ध लड़ रहे,उनके शौर्य के बारे में किंचित मात्र भी लोगों को अंदाज़ा नहीं है ।