चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। चीन में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हालात ये हो गए हैं कि चीन में श्मशान घाट भर गए हैं। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है
बायरन वान नाम एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि कोरोना से लोगों की मौतें ज्यादा हो रही है। वर्तमान में प्रति दिन 140-150 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग में एक प्रमुख श्मशान घाट पूरी तरह से भरा हुआ हैं, जिसमें श्मशान क्षेत्र के बाहर कारों की लंबी कतार दिखाई दे रही हैं, जबकि शवों को लेकर लोग कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।