नई दिल्ली- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को नये साल का तोहफा दे सकती है. मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में बढ़ोतरी कर सकती है. यही नहीं बकाये डीए का भुगतान भी कर सकती है पिछले 18 महीने से कर्मचारियों के डीए भुगतान का मामला अटका हुआ है. मालूम हो जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए लंबित है. जिसके भुगतान की मांग लगातार हो रही है.
बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नये साल में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. डीए को लेकर सरकार साल में दो बाद फैसला लेती है. एक तो जुलाई में और दूसरा जनवरी में. जुलाई 2022 में केंद्र सरकार कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दे चुकी है. अब जनवरी 2023 में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारियों का डीए 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा.