सीजीपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, एसएससी एवं व्यापंम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बीजापुर 26 दिसम्बर 2022
जिले के युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिले में बीजापुर कैरियर एकेडमी की स्थापना की गई है। कोंचित हेतु इव्छुक अभ्यर्थियों को स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में जमा कर सकते हैं। वहीं कोचिंग क्लास 2 जनवरी 2023 से नया बैच प्रारंभ की जा रही है जिसका समय 7 से 11 बजे तक एवं 11 से 3 बजे तक दो पालियों में संचालित होगी। अभ्यर्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रूपए की राशि जमा करना अनिवार्य होगा।
एकलव्य के छात्र सितांशु ध्रुव ने जीता कांस्य पदक : कलेक्टर रजत बंसल ने दी बधाई
बलौदाबाजार, 26 दिसम्बर 2022/आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 आंध्रप्रदेश के गुन्टूर विजयवाड़ा में (ईएमआरएस स्पोर्टस मीट) 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान के खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव ने कास्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम रौशन किया। एकलव्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रांजल प्रजापति ने बताया कि जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सितांशु ध्रुव का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 19 कबड्डी टीम में हुआ। इस टीम में लेफ्ट डिफेंडर के रूप में सितांशु ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने राष्ट्रीय खेलों में कास्य पदक हासिल की। पदक मिलने पर कलेक्टर रजत बंसल ने छात्र सहित स्कूल परिवार को बधाई दी। इसके साथ ही प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।