दिनांक 27 दिसम्बर 2022
ग्राम-बोरी
ग्राम बोरी में प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास खोले जाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी में अतिरिक्त 20 बिस्तर उन्नयन करने की घोषणा।
लिटिया (सेमरिया) में नवीन आई.टी.आई की स्थापना की जाएगी।
घोटवानी, खिलोराकला और देवरी में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
शासकीय महाविद्यालय बोरी में एम.ए. राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
बोरी में उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरयू) की होगी स्थापना।
शिवकोकड़ी, पोटिया-टेमरी मार्ग, घोटवानी से मुड़पार मार्ग, नवागांव-परसदापार और डोमा-पथरिया मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा।
ग्राम-ठेलका
ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा।
ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।
ठेलका, परपोड़ी और मोहगांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा।
गोपालपुर एवं दर्री में हाईस्कूल की घोषणा।
सुवरतला, घोटवानी, कन्हेरा, धिवरी और कोपेडबरी के हाईस्कूल का होगा उन्नयन।
तेन्दुआ नवापारा के पास डोटू नाला, बोरतरा मार्ग पर कर्रा नाला, मोहगांव के पास सुरही नदी, कोंगियाकला सुरही नदी और पदुमसरा में पुल निर्माण की घोषणा।
देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होगा उन्नयन।
साजा-बोरतरा-परपोड़ी, गाड़ाडीह-बुन्देली-देवकर, बीजा-केशतरा-लालपुर-ठेलका-
बेलतरा-भेण्डरवानी-चिल्फी, तिरियाभाठ-देवकर-जामगांव और बेलतरा-सोमईखुर्द मार्ग निर्माण की घोषणा।
मुंगलाटोला, ठेलका और मोहगांव में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
सुवरतला, केहका और कोंगियाकला में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।
ठेलका में सर्व मांगलिक भवन की घोषणा।
गाड़ा भाटा-भरदा लोदी में सड़क निर्माण की घोषणा।
भंडरवानी में सुरही नदी में पुल निर्माण की घोषणा।