दक्षिणपंथी नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने ली इजराइल के पीएम पद की शपथ, छठी बार बनाई सरकार

दक्षिणपंथी नेता बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार(29 दिसंबर) को इस पद के लिए शपथ लिया है. उन्होंने छठी बार अपनी सरकार इजरायल में बनाई है. उनकी सत्ता में दोबारा वापसी उनकी ताकत को बताता है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की भी उनसे अच्छी दोस्ती है. प्रधानमंत्री मोदी नेतन्याहू के पीएम रहते हुए इजरायल का दौरा भी किया है. प्रधानमंत्री के शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा कि उनका पूरा जोर अरब- इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर रहेगा.

https://twitter.com/netanyahu/status/1608472133600182272?s=20&t=7_k6Cy_D9KL8-eQy-8XNDg

उन्होंने प्रोटोकॉल से इतर जाकर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया था. उन्होंने उस दिन को ऐतिहासिक भी बताया था. 73 साल के नेतन्याहू पहली बार साल 1996 में प्रधानमंत्री बने थे. सत्ता में उनकी वापसी से फिलिस्तीन समर्थकों का दिल टूट गया है. बेंजामिन नेतन्याहू साल 2009 से 2021 तक प्रधानमंत्री रहे हैं.उन्होंने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना उनके प्रमुख कामों में से एक है. इसके अलावा वह इजरायल की सैन्य क्षमता का निर्माण भी वह करना चाहते हैं. उनकी सरकार इजरायल के इतिहास की अब तक की सबसे दक्षिणपंथी और धार्मिक मानी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *