भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति का दोबारा चेयरमैन बनना पक्का दिख रहा है.चेतन ने दिसंबर 2020 में ये पद संभाला था. आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 के बाद बीसीसीआई ने नई चयन समिति के लिए आवेदन मांगे थे. चेतन शर्मा ने चयन समिति के लिए दोबारा अप्लाई किया था और समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह दोबारा चयन समिति के मुखिया बनाए जा सकते हैं. चेतन के अलावा पूर्व चयन समिति के एक और सदस्य हरविंदर सिंह भी चयन समिति में बने रह सकते हैं.
वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को चयन समिति के लिए पूर्व क्रिकेटरों के इंटरव्यू लिए. कुल 13 पूर्व खिलाड़ियों को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इंटरव्यू के लिए बुलाया है जिसमें से सोमवार को सात पूर्व क्रिकेटरों ने इंटरव्यू दिए. इंटरव्यू हालांकि मंगलवार को भी जारी रहेंगे. चेतन शर्मा दिसंबर-2020 में मुख्य चयनकर्ता बने थे. उन्होंने दो टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनी लेकिन एक में भी टीम को सफलता नहीं मिली थी.
जिन लोगों ने सोमवार को इंटरव्यू दिया उसमें चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, पूर्व बल्लेबाज अमय खुरसिया, पूर्व विकेटीकपर अजय रात्रा, पूर्व सलामी बल्लेबाज एसएस दास, एस. शरथ और कोनोर विलियम्स के नाम शामिल हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी जोर-शोर से चल रहा था लेकिन उन्हें शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया. सूत्रों की मानें तो हरविंदर सिंह भी नई चयन समिति में आ सकते हैं.
पीटीआई ने बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है, “चेतन प्रबल दावेदार हैं और हरविंदर भी इंटरव्यू के लिए आए थे. उत्तर और सेंट्रल जोन का हिसाब पक्का है. जूनियर चयन समिति के चेयरमैन शरत को भी बीसीसीआई अधिकारियों ने अप्लाई करने को कगहा था. वह टैलेंट को लाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं.”
इस बार बीसीसीआई ज्यादा लंबा करार देने के मूड़ में नहीं है. बीसीसीआई इस बार एक साल का करार ही देने की सोच रहा है. सूत्र ने कहा, “इस बार, ये एक साल का करार होगा और फोकस विश्व कप पर होगा.”
कुछ कैंडिडेट्स को अगली पीढ़ी के स्पिनरों के नाम दिए गए और उनसे पूछा गया कि वह उन्हें भविष्य में टेस्ट क्रिकेट के लिए कैसे तैयार करेंगे? सूत्र ने कहा, “कुछ कैंडिडेट्स को विशेष बल्लेबाजों के नाम दिए गए और पूछा गया कि उनके लिए सही बल्लेबाजी क्रम क्या होगा?”