श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल डैब्यू करने जा रहे हैं। 13 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेल चुके शुभमन ने अभी तक टी-20 डैब्यू नहीं किया था।
उन्हें केएल राहुल के छुट्टियों पर जाने के बाद टीम में ओपनिंग पर मौका दिया जा सकता है। शुभमन ने बीते साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस को जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह 483 रन बनाने में सफल रहे थे जिसके बाद से नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनभर भरोसा जताया है। शुभमन के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली नहीं है। ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर ही आएंगे। कप्तान हार्दिक और कोच राहुल द्रविड़ के लिए नंबर 3 पर दीपक हुड्डा सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। हुड्डा ने जून में आयरलैंड के खिलाफ नंबर 3 पर खेलते हुए अपना पहला टी20 शतक जड़ा था। हुड्डा पिच हिटर है। ऐेसे में अगर जल्द विकेट गिरा तो वह सर्कल का फायदा उठा सकते हैं।
टी-20 टीम में दो अनकैप्ड पेसर शिवम मावी और मुकेश कुमार भी है जिन्हें अभी मौका मिलता दिख नहीं रहा है। मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में तो बंगाल के मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा है। टीम के पास रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे प्लेयर भी हैं जिन्हें आगामी मैचों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया : इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।