दिनांक 02.01.2023 से 08.01.2023 तक जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोकड़ी में पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें कथा प्रारंभ दिनांक 02.01.2023 से ही श्रद्धालुओं एवं भक्त जनों का लाखों की संख्या में कार्यक्रम स्थल में आना प्रारंभ हो गया है। कथा कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होती जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल एवं आसपास क्षेत्रों में शांति एवं आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कथा स्थल में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें से कई लोग अत्यंत वृद्ध, अपंग एवं चलने फिरने में असहाय लोग भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में श्री सचिंद्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, श्री सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री यदूमणी सिदार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरीक्षक आशीष राजपूत, प्रमोद सिंह आदि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *संपूर्ण महापुराण कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन समुचित सुरक्षा प्रबंध के साथ-साथ मानव सेवा कर मानवता की भी मिसाल पेश की जा रही है*। महापुराण कार्यक्रम स्थल में आए हुए ऐसे कई लोग हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने, कोई सामान लेने या भोजन स्थल तक जाने में असमर्थ है तथा *इस कार्य के लिए किसी की मदद की आस संजोए रहते हैं। ये लोग अधिकांश मौके पर कई कारणों एवं संकोच वश आसपास मौजूद लोगों को मदद के लिए बोल नहीं पाते। इस बीच कार्यक्रम स्थल में तैनात पुलिस बल की नजर इन लोगों पर पड़ती है तो यह समझते देर नहीं लगती कि इन वृद्ध महिला/पुरुष, असहाय व्यक्ति किसी शारीरिक तकलीफ में है* तथा उन्हें मदद की आवश्यकता है। *ऐसे मौकों पर तत्काल पुलिस बल बिना समय गवाएं इन लोगों के पास पहुंचते है तथा उनसे बात कर उनकी तकलीफ को जानने का प्रयास करते* है। उनकी तकलीफों की जानकारी होने पर *पुलिस स्टाफ इन लोगों को सहारा देते हुए तथा उसके सामान को स्वयं उठाकर उन्हें आरामदायक एवं संबंधित स्थल तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है*। इस कार्य में शिव महापुराण कथा में अपनी सेवा देने वाले वॉलिंटियर्स भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। *पुलिस द्वारा किया जा रहे, इस परोपकारी एवं मानव सेवा कार्य में पुलिस बल के साथ वॉलिंटियर्स भी अत्यंत उत्साह एवं जोश से लोगों की मदद एवं जन सेवा का कार्य कर रहे हैं।*
मानव सेवा के साथ-साथ पुलिस बल द्वारा निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत द्वारा सायबर सेल बलौदाबाजार की पूरी टीम के सांथ कथा स्थल में चोरी, पाकिटमारी एवं अपराधिक कृत्यों को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्व एवं चोर गिरोह पर पैनी नजर रखते हुए उनकी धरपकड़ भी लगातार की जा रही है। *ऐसे लोगों पर पुलिस सहायता केंद्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरा एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से भी पुलिस लगातार इन लोगों पर निगाह रख* रही है। इन प्रयासों का सुखद परिणाम कथावाचन के दूसरे दिन ही देखने को मिला। *जब दिनांक 03.01.2023 को महिलाओं के गले से सोने का चैन, माला आदि चोरी करने वाले आदतन महिला चोर गिरोह के 12 शातिर आरोपी महिला सदस्यों को पकड़ा गया।* इसके साथ ही प्रतिदिन लगातार महिला चोर गिरोह के सदस्य पकड़ में आ रहे हैं। *आज दिनांक 06.01.2023 को 06 की संख्या में महिला चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है।* पुलिस बल द्वारा सोशल मीडिया एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से यह संदेश भी लगातार प्रसारित किया जा रहा है कि *कथा स्थल में महंगे गहने, जेवरात आदि पहन कर ना आवे। यदि आ गये हो तो तो इन गहनों को सेफ्टी पिन आदि से अपने कपड़ों पर अटैच कर रखें तथा किसी प्रकार की भी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।*
शिव महापुराण कथा स्थल में लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की भी परेशानी ना हो एवं सभी श्रद्धालु समय पर कथा स्थल पहुंचे, इसके लिए पार्किंग एवं समुचित यातायात व्यवस्था का होना अत्यंत आवश्यक था। इस अत्यंत कठिन कार्य को श्री अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश चौहान प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, निरीक्षक नरेश कांगे थाना प्रभारी गिधपुरी के साथ *यातायात पुलिस बल द्वारा अत्यंत सफलतापूर्वक संपादित किया जा रहा है। भाठागांव, रिसदा बाईपास चौक, सकरी बाईपास चौक आदि मार्गो से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं* तथा उनमें फ्लेक्स के माध्यम से इन स्थलों को प्रचारित भी किया गया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा लगातार संपूर्ण मार्ग में पेट्रोलिंग किया जा रहा है, जिससे कथा स्थल के संपूर्ण परिसर में यातायात अथवा ट्रैफिक जाम संबंधी किसी प्रकार की भी समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। *यातायात पुलिस बल द्वारा किये जा रहे प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से ही कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास का ही यह सुखद परिणाम है कि आज दिनांक तक कथा स्थल में किसी प्रकार की भी ट्रैफिक संबंधी असुविधा उत्पन्न नहीं हुई है।*
कथास्थल में पधार रहे श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस बल के इस सेवाभावी कार्यों को देख कर उनके द्वारा उपस्थित पुलिस बल का धन्यवाद प्रकट करते हुए पुलिस के इस जनसेवा कार्य की लगातार भरपूर प्रशंसा किया जा रहा है। *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस आप सभी से अपील करती है कि संपूर्ण शिव महापुराण कथा प्रवचन के दौरान मदद की आस संजोये असहाय एवं वृध्दजनों की सेवा करें, क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है तथा इस विशाल कार्यक्रम में शांति, समुचित सुरक्षा प्रबंध एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल का निरंतर सहयोग करें।*