नई दिल्ली- कोरोना को लेकर कई तरह की फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। इन मैसेज के जरिए कई तरह के दावे भी किए जा रहा है। ऐसा ही एक दावा भारत में लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और अगले 20 दिनों तक स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। इतना ही नहीं इस खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए सरकार पूरे देश में जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। PIB Fact Check इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि #Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। #PIBFactCheck
✅ ये सभी दावे फ़र्ज़ी हैं।
✅ कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले #FactCheck अवश्य करें। pic.twitter.com/jLcIeI9pBn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2023