रायपुर, 11 जनवरी 2023
भेंट-मुलाकात : सिहावा विधानसभा, ग्राम बेलरगांव
श्रीमति लक्ष्मी साहू ने बताया कि समूह के माध्यम से वनोपज की खरीदी करते हैं। ईमली का एमएसपी ज्यादा है, तो उसकी खरीदी ज्यादा होती है।
चरोटा का एमएसपी कम मूल्य 25 रुपए है, मार्केट में 35 रुपए है, तो चरोटा मार्केट में बिक जाता है। इमली लघु वनोपज समिति में बेचते हैं। जिससे कमीशन भी मिलता है। पहले साल 19 हजार फिर 37000 मिला।