नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने रविवार को पोखरा में विमान दुर्घटना के बाद मंत्रिपरिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। द काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया कि दहल ने बैठक बुलाने के अलावा, देश के गृह मंत्रालय, सुरक्षा कर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि बीते दिन नेपाल में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 5 भारतीयों समेत 68 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 अभी लापता हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पर्यटन नगरी पोखरा जाते हुए यह विमान हादसा हुआ। इस विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से पांच भारतीय हैं।
पांच भारतीय यात्रियों में से 4 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के तो 1 बिहार का रहने वाला था। यति एयरलाइंस के यात्री विमान में कुल 72 लोग सवार थे। दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर विमान नेपाल के पोखरा में लैंड करने से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली अधिकारियों ने एक विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है।