दिनांक 18/01/2023 से कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत इकोसेंटर, खटिया में दो दिवसीय कार्यशाला “कार्बन स्टॉक एसेसमेंट फॉर जेनरेटिंग कार्बन फाइनेंस“ विषय पर “द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट“ (टेरी) के सहयोग से प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अजोय भट्टाचार्य, भा.व.से. (सेवानिवृत्त), कंसलटेंट, टेरी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने परियोजना की विषय वस्तु, आवश्यकता तथा उसमें होने वाले लाभ के बारे में बताया। कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री सुनील कुमार सिंह, भा.व.से, द्वारा कान्हा टाइगर रिजर्व के बारे में विस्तृत विवरण से परिचय कराया गया तथा संपूर्ण परियोजना के निर्माण से भविष्य में होने वाले परिणामों से अवगत कराया। कार्यशाला में अन्य वक्ता श्री अनिरुद्ध सोनी, श्री अनूप जकारिया, श्री वरुण ग्रोवर, सुश्री प्रांजुल चौहान एवं श्री विनीत श्रीवास्तव रहें। कार्यशाला का उद्बोधन बफर जोन के संयुक्त संचालक श्री नरेश सिंह यादव, भा.व.से. द्वारा दिया गया। कार्यशाला में सुश्री ऋषिभा सिंह नेताम, भा.व.से., उप संचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व, समस्त सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी एवं कोर जोन के 28 वनरक्षकों एवं राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के प्रतिनिधि तथा रिन्यू पावर के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। आज दिनांक 19/01/2023 को क्षेत्र भ्रमण किया जाकर सैंपल प्लाट डाले जायेंगे। इसके अतिरिक्त इको विकास समितियों के सदस्यों से परियोजना के महत्व, आवश्यकताएं एवं उनकी भागीदारी के संबंध में भी चर्चा की जावेगी।