बीजापुर जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल के बीच जीवीआर के संचालक जी. वेंकटेश्वर ने 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जी व्ही आर फ्यूल्स में पहली बार ध्वजारोहण किया।जिसमे परिवार सहित जी वी आर के कर्मचारियों की उपस्थिति में आजादी का जश्नन मनाते हुए ध्वजारोहण किया गया।गणतंत्र दिवस के दिन जी वी आर के संचालक ने जी वेंकटेश्वर ने अपने शब्दों में 2 शब्द कहा कि:- आप सभी को इस महान पर्व गणतंत्र दिवस की ढेरो बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। जैसा कि हम सभी को ज्ञात हैं कि आज हम 74वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। ऐसे में मेरा कर्तव्य है, मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी बात आप सबके समक्ष रखूं। हर साल हमारे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।अंतिम पंक्ति में जी वेंकट ने कहा कि बलिदानों का सपना जब सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को ,
जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ।वही दूसरी और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवीआर फ्यूल्स बीजापुर में पेट्रोल / डीजल के उपभोक्ताओं व ग्राहकों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई है ।वही बीजापुर नगर के भीतर जीवीआर कंस्ट्रक्शन, जीवीआर निर्माण बाजार, जीवीआर फ्यूल्स , के संचालक जी वेंकटेश्वर ने 74वे गणतंत्र दिवस की समस्त देश, प्रदेशवासियों सहित जिले भर के वासियो को जी वी आर परिवार की और से बधाई व शुभकामनाएं दी है।