मण्डला 27 जनवरी 2023
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में आयोजित ’परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े एवं संबोधित किया। इस अवसर पर निवास, बिछिया, नैनपुर एवं भीमडोंगरी स्कूल के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में एग्जाम वॉरियर्स पर आधारित पुस्तक, पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, सलाहकार सदस्य हिन्दी समिति इस्पात मंत्रालय, सुधीर कसार, अनुराग चौरसिया, प्रफुल्ल मिश्रा, आकाश क्षत्री, विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अब नई तकनीकी के आने से पढ़ाई और परीक्षा आसान हो गई है। विद्यार्थी परीक्षा का तनाव न लेते हुए अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करें। उन्होंने कहा कि युवा पढाई के साथ-साथ देश की शिक्षा पद्धति और संस्कृति का भी अध्ययन करें। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि सभी बच्चे परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को याद रखें एवं एक्जाम वॉरीयर्स किताब का अध्ययन करते हुए तनाव मुक्त रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली जीवन सबसे अच्छा होता है। विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ दें।