हॉकी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में जर्मनी ने बेल्जियम को शूटआउट में 5-4 से हरा दिया है! जर्मनी ने भुवनेश्वर में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीता यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, फुल टाइम तक दोनों ही टीमों ने 3-3 की बराबरी कर ली थी. इसके बाद शूटआउट हुआ, जिसमें जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज की!
हॉकी विश्व कप में इस बार जर्मनी और बेल्जियम दोनों का सफर अच्छा रहा. लेकिन फाइनल में मुकाबले में जर्मनी ने बाजी मार ली. उसने शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज की. बेल्जियम के लिए पहला गोल 9वें मिनट में फ्लोरेंट ने किया. इसके बाद कोसयंस ने 10वें मिनट में गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
वहीं जर्मनी के लिए पहला गोल वेलेन निकल्स ने किया. उन्होंने 28वें मिनट में गोलकर टीम को 2-1 की पोजिशन पर लाकर खड़ा दिया. जर्मनी के लिए दूसरा गोल 40वें मिनट में और तीसरा गोल 47वें मिनट में हुआ. वहीं बेल्जियम ने आखिरी मिनटों में गोलकर 3-3 की बराबरी कर ली.
जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला गया फाइनल मैच फुलटाइम तक 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद शूटआउट में जर्मनी ने बाजी मारी ली. ये दोनों ही टीमें शूटआउट में भी 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई थीं. लेकिन जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच खत्म किया और जीत हासिल कर ली. यह उसका तीसरा विश्व कप खिताब है.
गौरतलब है कि जर्मनी ने हॉकी विश्व कप 2023 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसने पहली बार 2002 में खिताब जीता था. जर्मनी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद उसने 2006 में भी खिताब अपने नाम किया. इस बार उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए लगातार दो बार 2010 और 2014 में खिताब अपने नाम किया. विश्व कप 2018 का खिताब बेल्जियम के नाम रहा था. लेकिन इस बार बेल्जियम की टीम चूक गई