मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश होने वाला है। पिछले साल की तरह इस बार भी बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट को लेकर हर वर्ग की कुछ ना कुछ उम्मीदें हैं।
खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है।
क्या है उम्मीदें: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि आर्थिक समीक्षा अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों में प्रचलित रुझानों को प्रभावी ढंग से पकड़ती है और उनका प्रभावी विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा-सीआईआई को उम्मीद है कि समीक्षा में व्यक्त कुछ धारणाओं को आम बजट में जगह मिलेगी।