सैन्यकर्मी ने काटे पिता की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट

उत्तराखंड में एक सैन्यकर्मी की ओर से अपने पिता की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में यह वारदात हुई।

आरोप है कि आर्मी मैन ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता के साथ यह हिंसा की। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे सैन्यकर्मा का क्या मकसद था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

शिकायतकर्ता किशन बहादुर कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी के निवासी हैं। बहादुर का आरोप है कि उनके बेटे अर्पित थापा और दोस्तों ने उसके बाएं हाथ की उंगलियां और गुप्तांग काट दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह घटना पिछले साल 26 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे हुई। बहादुर ने FIR में बताया, ‘आरोपियों ने मेरा मुंह अपने हाथों से दबा दिया था ताकि मैं मदद के लिए आवाज न लगा सकूं। उन्होंने मेरे बाएं हाथ की उंगलियां और पाइवेट पार्ट को काट दिया। वे मुझे वहीं पर छोड़कर भाग गए। मैं बेहोश हो गया था।’

पीड़ित ने कहा, ‘जब मेरे भाई को इस बारे में पता चला तो वह मुझे अस्पताल लेकर गया। इसके बाद मेरे बेटे अर्पित थापा ने भतीजे विशाल थापा को कॉल किया और बोला कि वह मुझे और अपने चाचा को जान से मार देगा। इतना कहकर उसने फोन रख दिया।’ शिकायतकर्ता का दावा है कि उनका भाई नार बहादुर जब इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचे तो इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। FIR में जिन आरोपियों के नाम दर्ज हैं, उनमें उनके बेटे के अलावा रोहित वर्मा, राहुल सैनी और एक अज्ञात शख्स शामिल है।

काशीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 325 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर कपिल कंबोज ने कहा, ‘हमने मामले में FIR दर्ज कर ली है और हमारी जांच चल रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह जांच का विषय है कि आरोपी ने अपने पिता पर हमला क्यों किया।’ देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में शिकायत मिली है, जिसे तुरंत प्राथमिकी के तौर पर दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *