तेलुगू सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर एंड डायरेक्टर के. विश्वनाथ (Kasinadhuni Viswanath) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 92 की उम्र में के विश्वानाथ ने अपनी आखिी सांस ली। के विश्वनाथ 92 साल के थे और साल 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था। के विश्वनाथ के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
गुरुवार रात को उम्र संबंधित बीमारियों से ग्रसित के विश्वनाथ ने हैदराबाद में अपनी आखिरी सांस ली। बतौर निर्देशक के विश्वानाथ के करियर की शुरुआत साल 1965 में फिल्म गोवरम से हुई थी। वहीं उनकी बड़ी फिल्मों की लिस्ट शंकरभरणम, स्वाथिनुथ्यम, सागर संगमम और स्वयंकृषि के बिना अधूरी कही जाएगी। कई बड़ी और बेहतरीन फिल्मों को निर्देशित करने वाले के विश्वनाथ की आखिरी निर्देशित फिल्म 2010 में ‘सुभाप्रदम’ रिलीज हुई थी।के विश्वनाथ एक निर्देशक होने के साथ ही साथ एक उम्दा अभिनेता भी थे और ‘कालीसुंदरम रा’, ‘नरसिम्हा नायडू’, ‘टैगोर’ और ‘मिस्टर परफेक्ट’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। के विश्वनाथ ने अपने दमदार काम के लिए कई अवॉर्ड जीते, जिन में पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, साथ राज्य नंदी पुरस्कार, 10 फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और हिंदी में एक फिल्मफेयर भी शामिल है। इसके साथ ही साल 1992 में के विश्वनाथ को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आंध्र प्रदेश राज्य रघुपति वेंकैया पुरस्कार और नागरिक सम्मान पद भी मिला था।