WHO ने चेताया- तुर्की और सीरिया में 8 गुना बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

सीरिया और तुर्की में भूकंप से मौत का आंकड़ा 8 गुना तक बढ़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह आशंका जताई है। फिलहाल, दोनों देशों में मौत का आंकड़ा 4000 को पार कर गया है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियांतेप शहर के पास रहा, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.8 रही। इसके बाद भी दोनों देश कई बार कांपे थे।

WHO ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमने हर बार भूकंपों के साथ एक ही चीज देखी है कि शुरुआती रिपोर्ट्स में आने वाले मौत या घायल होने के आंकड़े आने वाले कुछ सप्ताह में काफी तेजी से बढ़ते हैं।’ एजेंसी ने यह भी कहा कि ठंड मुश्किलें और बढ़ा सकती है और कई लोग बेघर हो सकते हैं। WHO की तरफ से चेतावनी ऐसे समय पर आई है, जब बचाव दल लोगों के बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

सीरिया में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1444 पर पहुंच गया है। वहीं, तुर्की में मरने वालों की संख्या कम से कम 2379 पर पहुंच गई है। खबर है कि तुर्की के 10 प्रांतों में 14 हजार 483 लोग घायल हुए हैं। दोनों देशों के आंकड़ों को मिलाकर अब तक 3800 से ज्यादा लोग भूकंप के चलते जान गंवा चुके हैं।

तुर्की में अब तक 7340 लोगों को बचाया जा चुका है और 13 हजार 293 घायल हैं। सीरिया में घायलों की संख्या कम से कम 3411 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *