बैठक में अनुउपस्थित 2 सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी, पुटपुरा खदान को किया निरस्त
बलौदाबाजार,8 फरवरी 2023
कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में संचालित रेत खदान मालिकों, संचालन कर्ता,पॉवर ऑफ अटर्नी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव के साथ बैठक कर घाट संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान श्री बंसल ने पलारी के आसपास हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए रेत खदान संचालकों पर जमकर भड़ास निकाली है। उक्त बैठक में अनुपस्थित ग्राम मोहान के सचिव सिया राम साहू ग्राम पुटपुरा सचिव चंद्रभान पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब तलब करने कहा है। साथ ही कलेक्टर श्री बंसल ने पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा शासन का जो नियम निर्धारित है उसी के अनरूप ही रेत घाट का संचालन होगा। नियम के विरुद्ध जाओगे तो कार्रवाई होगी। श्री बंसल ने उत्खनन क्षेत्र के बाहर उत्खनन की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेत संचालक को चेतावनी दी है की अगली बार ऐसी गलती हुआ तो बख्शा नही जाएगा।उन्होंने खनिज अधिकारी को सभी खदान क्षेत्र के एरिया (सीमाकंन) को ड्रम,लाल झंडे से चिन्हाकित करनें के निर्देश दिए है। श्री बंसल ने आज एक एक बिंदु पर रेत घाट की समीक्षा की है। जिसमें अभिवहन परिपत्र के माध्यम से रेत निकासी, तार पोलिंग से ढ़ककर परिवहन, भार क्षमता के अनरूप परिवहन स्वीकृत रेत खदान क्षेत्र के भीतर ही खनन,पर्यावरण नियमो का पालन,कारण बताओ नोटिस का परिपालन,मासिक पत्रक जानकारी, रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में जब्त वाहनों एवं मशीनों के संबंध में जानकारी सहित अन्य विषय शामिल है।
रेत खदान संचालक नही कर रहे सीएसआर राशि का उपयोग
समीक्षा के दौरान सरपंच एव सचिव द्वारा गांव में रेत खदान संचालक के द्वारा सीएसआर के 2 प्रतिशत राशि उपयोग नही करने की शिकायत मिला रही है। जिस पर रेत खदान संचालकों को एक माह के भीतर राशि का उपयोग कर प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए है।
बैठक में खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राजस्व लक्ष्य 239.69 करोड़ निर्धारित था। जिसके विरुद्ध 217.67 करोड़ रुपये जनवरी की स्थिति में प्राप्त कर ली गयी है। इस तरह 91 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जो इस माह के अंत तक 100 प्रतिशत हो जाएगा। इसके साथ ही जिले में अवैध परिवहन के 280 प्रकरण दर्ज है जिसके तहत 61 लाख 71 हजार 660 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें चूना पत्थर के 59,रेत 186, मुरुम 12,फर्शी पत्थर 4,ईट 19 प्रकरण दर्ज है। इसी तरह अवैध उत्खनन के 37 प्रकरणों में 34 लाख 78 हजार 385 रुपये का जुर्माना हुआ है। जिसमें चूना पत्थर के 4 रेत 9, मुरुम 11,ईट के 13 प्रकरण शामिल हैं एवं अवैध भंडारण के तहत रेत के 1 प्रकरण पर 85 हजार 720 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुल 318 प्रकरणों में 97 लाख 35 हजार 765 रुपये का जुर्माना राशि शासन को प्राप्त हुआ है। उक्त बैठक में मलपुरी,मोहान,बहमनी, चरौदा, दतरेंगीं, दतान ख, पैरागुड़ा, चिचपोल,सिरियाडीह, सेमरिया के संचालक,सरपंच सचिव सहित खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे।