छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के रूप में विश्व भूषण हरिचंदन को जिम्मेदारी मिली है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को अब छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है। विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था, वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे।
साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो आंध्र प्रदेश में जनसंघ के महाचिव रहे थे, इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं । हरिचंदन आंध्र बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुकें है, उनका कार्यकाल 1980 से 1988 तक रहा था । वहीं साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।