प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे, 14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे. इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बेंगलुरु में यह अब तक का सबसे बड़ा एयर शो है.
इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे.