बेलोरा गांव की रहने वाली युवती की सगाई महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर तालुका के वरुड़ के सुशील सुभाष पवार से हुई थी। चूंकि शादी 17 मार्च 2023 को है, इसलिए शनिवार को दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्म अदायगी करने के लिए दुसरबीद गाँव गए थे। इस बार सुशील भी अपने रिश्तेदारों के साथ आया था। हालांकि, वह अचानक गायब हो गया। वह सीधे बेलोरा गांव पहुंचे।
बोलेरा के घर में सुशील की भावी पत्नी परिवार के चले जाने के कारण घर पर अकेली थी। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही गांव के लोग मौके पर जुटे सुशील फरार हो गया। वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सिरफिरे ने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या क्यों की, जो इतना बड़ा कदम उठाकर सुखी जीवन का सपना देख रही थी।