फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री बेला बोस का निधन हो गया है.सिनेमा में उनका काफी अहम योगदान रहा है, वहीं उनके जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बेला बोस 79 साल की थीं, वहीं 20 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
अचानक आई इस दुखद खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. बेला बोस का फिल्मी करियर काफी बड़ा रहा है. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें साल 1975 में आई फिल्म जय संतोषी मां के लिए जाना जाता है. उनकी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
बेला बोस का जन्म कोलकता में हुआ था, हालांकि किसी कारण से उनका परिवार बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था. और फिर वहां उन्होंने एक डांस ग्रुप जॉइन किया था. एक्टिंग के साथ-साथ बेला बोस डांस के लिए भी जानी जाती थीं. क्लासिकल डांसिंग में उन्होंने खूब नाम कमाया था.
अगर बात उनके फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने साल 1962 में गुरु दत्त की फिल्म सौतेला भाई से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया. उनका फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर में हिंदी और रिजनल भाषाओं समेत 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
बेला बोस अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के ऊपर गहरी छाप छोड़ा करती थीं. एक समय में हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना था. फिल्मों के साथ-साथ बेला बोस ने बंगाली नाटकों में भी काम किया था. अगर बात उनके पर्सनल लाइफ की करें तो साल 1967 में उन्होंने अभिनेता अशीश कुमार के साथ शादी की थी. वहीं कहा जाता है कि शादी के बाद वो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी होतीं चली गईं. बता दें, एक्टिंग और डांसिंग के अलावा उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था. साथ ही वो पेंटिंग भी किया करती थीं. हालांकि फिल्मी दुनिया का ये बड़ा चेहरा अब इस दुनिया में नहीं रहीं.