रायपुर, 21 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन टोल-फ्री नम्बर पर समस्या समाधान के लिए पहले दिन 21 फरवरी को 80 फोन कॉल आये। हेल्पलाईन में मनोवैज्ञानिक श्रीमती वर्षा वरवंडकर द्वारा संबंधितों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही मण्डल की उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल और हेल्पलाईन समन्वयक श्री प्रदीप कुमार साहू, श्रीमती अलका दानी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र दुबे सहायक प्राध्यापक ने विद्यार्थियों द्वारा पूछी गई समस्याओं का समाधान किया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन के टोल-फ्री नम्बर 18002334363 पर रविवार और शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में निरंतर विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा समस्याएं बतायी जा रही है, जिसका मण्डल द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है।