बेटियों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

झारखंड की बेटियों रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के दम पर 14वीं एशियाई लॉनबॉल्स चैंपियनशिप में गुरुवार को भारत की वीमेन फोर टीम ने सोना जीता है। मलेशिया में चल रही इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 17-16 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम
रूपा रानी और लवली के अलावा टीम में दिल्ली की पिंकी और असम की नैनमोनी शामिल थीं। रूपा रानी और लवली की जोड़ी शानदार रही है। बीते वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इनके प्रदर्शन के दम पर भारत को वीमेन फोर में पहली बार गोल्ड मिला था।भारत की जीत इस मायने में खास थी, क्योंकि प्रारंभिक दौर के मुकाबले में मलेशिया ने भारत को पराजित किया था। फाइनल में स्वर्ण जीतने के साथ भारत ने इसका बदला भी चुकता कर लिया। रूपा रानी तिर्की झारखंड सरकार में जिला खेल पदाधिकारी के पद पर रामगढ़ में कार्यरत हैं। वहीं लवली चौबे झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं। खिलाड़ियों की इस सफतला पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, जेओए अध्यक्ष आरके आनंद, खिलाड़ियों के प्रशिक्षक सह जेओए महासचिव डॉ मधुकांत पाठक आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *