पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में मेला देख अकेले घर लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी 10 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जिसमें 8 नामजद व दो अज्ञात हैं। पुलिस ने इस मामले में साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
एसडीपीओ ने दी घटना की विस्तृत जानकारी
मामले को लेकर एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि सिमलोंग ओपी क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता में मेले का आयोजन किया गया था। रात भर मेला देखने के बाद नाबालिग अहले सुबह घर लौट रही थी। उसी समय 10 मनचले नाबालिग को उठाकर जबरन जंगल ले गए। एसडीपीओ ने बताया कि 10 आरोपियों में से आठ आरोपियों की पहचान पीड़िता ने कर लिया है। सभी आरोपी पाकुड़ के सीमावार्ती क्षेत्र साहिबगंज के बरहेट थाना के हैं। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों में बरहेट थाना क्षेत्र के शमसुल हांसदा, शामयेल हांसदा, सीमोन व मरकुश हेम्ब्रम शामिल है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
बीते 1 सप्ताह में सामूहिक दुष्कर्म की तीसरी घटना
गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह में सामूहिक दुष्कर्म की यह तीसरी घटना है। सोमवार को गुमला में शादी समारोह से वापस लौट रही 10वीं की छात्रा के साथ 5 युवकों ने दरिंदगी की थी। दुमका में भी इससे पहले 3 युवकों ने शौच के लिए गई एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। निश्चित रूप से विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगा।