Nokia का धाकड़ फोन, खराब हुआ तो आप खुद कर लेंगे रिपेयर

HMD ग्लोबल ने नोकिया की ब्रैंडिंग वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन Nokia G22 लॉन्च कर दिया है, जो अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहद खास है। यह पहला स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने ‘रिपेयरेबिलिटी’ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यानी कि इस स्मार्टफोन को आसानी से रिपेयर किया जा सकेगा और इसके खराब होने पर यूजर्स बिना सर्विस सेंटर पर गए खुद इसे ठीक कर पाएंगे।

नए Nokia G22 को कंपनी iFixit के साथ कोलैबरेशन में लेकर आई है। QuickFix डिजाइन के साथ आने का मतलब है कि इस फोन के पार्ट्स आसानी से बदले जा सकेंगे। साथ ही यूजर्स के लिए रिपेयर गाइड्स और रिपेयरिंग किट के अलावा कम कीमत पर इसके पार्ट्स भी उपलब्ध होंगे। इस तरह डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट या बैटरी जैसे पार्ट्स डैमेज होने पर आसानी से बदले जा सकेंगे।

स्मार्टफोन्स और उससे जुड़े खराब पार्ट्स के चलते होने वाले ई-वेस्ट या ई-कचरे के निपटान और उसे कम करने के लिहाज से भी ऐसा डिजाइन बेहतर है। HMD ग्लोबल ने बताया है कि Nokia G22 का बैक कवर पूरी तरह रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। आसानी से रिपेयर होने वाले डिवाइसेज फेंके नहीं जाते और लंबे वक्त तक चलते हैं, इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ई-कचरा कम करने की कोशिश कर रही है।

Nokia G22 स्मार्टफोन के स्पीकर में OZO प्लेबैक और बेहतर bass के अलावा शानदार साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है। फोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है लेकिन इसे दो साल तक बड़े Android OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। यह डिवाइस दो कलर वेरियंट्स मीटियोर ग्रे और लगून ब्लू में 179 यूरो (करीब 15,600 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ 500nits की ब्राइटनेस मिलती है। Unisoc T606 chipset वाले इस फोन में 4GB रैम दी गई है और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। माइक्रोSD कार्ड की मदद से फोन का स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा के साथ 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन में IP52 रेटिंग भी दी गई है, यानी कि धूल और हल्की पानी की बौछार से इसके खराब होने का डर नहीं है। फोन की 5050mAh क्षमता वाली बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *