सिलबट्टा पटक कर की बड़े भाई की हत्या, विवाद के बाद छोटे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

दुर्ग- जिले में एक इंजीनियर ने घरेलू विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई पर पत्थर का सिलबट्टा पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 शंकर नगर गली नंबर 4 निवासी कोमल सिंह भदौरिया के तीन बेटे हैं। इसमें बड़ा बेटा विश्वजीत सिंह उर्फ गोली (38 वर्ष), मंझला विवेक सिंह उर्फ चिन (35 ‌वर्ष) और सबसे छोटा बेटा विवेक सिंह (33 वर्ष) हैं। तीनों अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। बीते सोमवार रात को पारिवारिक विवाद को लेकर तीनों भाइयों में झगड़ा हो गया। इस दौरान विश्वजीत और विवेक ने मिलकर विनय को बुरी तरह मारा पीटा। इसके बाद वो लोग अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार देर शाम विश्वजीत काम से लौटकर खाना खाने घर आया। जैसे ही विश्वजीत अपने कमरे के अंदर घुसने लगा विनय ने उसके ऊपर पत्थर का सिलबट्टा पटक दिया। सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

विश्वजीत भदौरिया की मौत होने के बाद घर वालों ने मामले की सूचना मोहन नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस विनय को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं शव का पंचनामा करने के बाद उसे एंबुलेंस से पीएम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *