नाइजीरिया के लागोस में एक ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है.एजेंसी के मुताबिक, बस में सरकारी कर्मचारी सवार थे, जो काम पर जा रहे थे. इसी दौरान वह इन्टर सिटी ट्रेन से टकरा गई.
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 84 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल छह लोगों की मौत हुई है. प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने बताया कि सभी घायल बस के ही थे. ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.