मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 में लगाई जीत की हैट्रिक

विमेंस प्रीमियर लीग में गुरुवार रात हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर डब्ल्यूपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के साथ एमआई पहले नंबर पर बरकरार है, वहीं दिल्ली चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

इस मैच से पहले मुंबई और दिल्ली दो ऐसी टीमें थी जिन्होंने अपने-अपने शुरुआती दो मैच जीते थे। यह मैच दोनों टीमों के लिए टेबल टॉपर बनने के लिए अहम था। यहां दिल्ली को 8 विकेट से चित करते हुए मुंबई ने बाजी मारी। मुंबई इंडियंस अब डब्ल्यूपीएल की एकमात्र एसी टीम है जिसने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है, वहीं आरसीबी 3 मैच हारने के साथ अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।

डब्ल्यूपीएल के 7वें मुकाबले में दिल्ली की कैप्टन बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली इससे पहले दो मुकाबलों में लगातार पहले बैटिंग करके 200 के पार का स्कोर खड़ा कर चुकी थी, मगर मुंबई इंडियंस के अटैक के साथ दिल्ली की बल्लेबाजी फीकी नजर आई। बेथ मूनी को छोड़कर कोई बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया और पूरी टीम 18 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। मूनी ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई के लिए बॉलिंग में एक बार फिर सायका इशाक चमकीं जिन्होंने महज 13 रन खर्च कर 3 बड़े विकेट चटकाए। सायका इशाक के अलावा मुंबई के लिए इस्सी रॉन्ग और हेले मैथ्यूज को भी 3-3 सफलताएं मिली।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस लक्ष्य को महज 15 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यस्तिका भाटिया ने इस दौरान 41 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं हेले मैथ्यूज ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाने के बाद बल्ले से भी 32 रन बनाए। सायका इशाक ने इस मैच में शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स और बेथ मूनी के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *