बजट में मिली सिंचाई की बड़ी परियोजना को मंज़ूरी, विधायक चंद्रदेव राय का प्रयास रंग लायी … महानदी ट्रांस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी …

वर्षों पुरानी सपना होगी सकार…

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्या मुख्यमंत्री मान श्री भुपेश बघेल जी ने भरोसे की बजट पेश कर छत्तीसगढ़ वासियों के हित में बढ़ा फ़ैसला लिया है ।जिसमें बिलाईगढ़ क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी माँग महानदी ट्रांस क्षेत्र के किसानों के लिए सपना से कम नहीं है
सिंचाई के लिए बड़ी परियोजना को बजट में मंज़ूरी मिली है ।जिसमें बसंतपुर बैराज सलिया घाट उद्दोहन सिंचाई परियोजना (लिफ्ट एरिगेशन )
जैतपुर उद्धदोहन सिंचाई परियोजना,
गिधौरी उद्ध दोहन सिंचाई परियोजना ,
जोंक नदी में निर्मित जोंक डायवर्सन की हाईट वृद्धि व नहर लाईनिंग की जीर्णोद्धार कार्य,
कंतरा नाला में शहीद वीर नारायण सिंह बांध निर्माण,बंदारी लिफ़्ट एरिगेसन,लिलार जलाशय,सहित दर्जनों सुक्ष्म एवं लघु सिंचाई परियोजना सहित कई एनिकेट निर्माण को बजट में स्वीकृति मिली है ।
वहीं बिलाईगढ़ के इतिहास में पहली बार समुचे क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई हेतु बजट में स्वीकृत मिला है और यह तभी संभव है जब विधायक चंद्रदेव राय व किसान हितैषी मान भुपेश बघेल जी जैसा मुख्यमंत्री हो तभी संभव हो पाया है ।
क्षेत्र के किसानों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष का माहौल है ।वहीं कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक चंद्रदेव राय है तो यह सब कुछ मुमकिन है।
विकास की नई आयाम स्थापित करने वाले नेता मान भुपेश बघेल जी मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मान.रवींद्र चौबे जी व क्षेत्र के सच्चा हितैषी विधायक चंद्रदेव राय के प्रति समस्त क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *