भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर एरिक गार्सेटी के नामांकन पर सीनेट में बुधवार (15 मार्च) को वोटिंग हुई. मतदान में उनके नाम पर मुहर लग गई है.
उनके पक्ष में 42 के मुकाबले 52 वोट पड़े. वह जल्द ही भारत के राजदूत के तौर पर पदभार संभाल लेंगे. दो साल से ज्यादा समय से भारत में अमेरिका के राजदूत का पद खाली है.
सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने गार्सेटी के नामांकन का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने यह कदम ऐसे समय में उठाया, जब गार्सेटी के विरोधी उनके लॉस एंजिलिस के महापौर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने एक करीबी सहयोगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच में नाकाम रहने का मुद्दा उठा रहे हैं.
सीनेट में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि से पहले ‘यूएस इंडिया स्ट्रैटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (USISPF) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने उम्मीद जताई थी कि भारत को आखिरकार एक राजदूत मिल जाएगा. अघी ने कहा था, ‘‘हमें उम्मीद है कि सीनेट में इस हफ्ते या अगले सप्ताह तक भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर गासेर्टी के नामांकन की पुष्टि हो जाएगी.’’