विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया का प्रदर्शन फ्लॉप नजर आया। इस तरह से भारतीय टीम 26वें ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हुई। यह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2000 सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन बनाए थे। साल 1981 में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 63 रहा। विराट कोहली के 31 रन की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। वहीं, मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।