बलौदा बाजार जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है विधि 2 दिनों में इस सड़क हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी। एक तरफ यातायात विभाग की कार्यवाही तो दूसरी तरफ लापरवाह वाहन चालक
बुधवार का दिन जिले के लिए हादसे कदम साबित रहा सुबह तकरीबन 4:00 बजे एक बार आती बस को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई और 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उसी रात तकरीबन 11:00 बजे तुरतुरिया माता गढ़ से वापस आ रही ट्रैक्टर पलट गई जिसमें 2 महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई थी वही एक और महिला की मौत हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गई। और 20 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह सभी थैंदा के निवासी थे जो जयमाला कार्यक्रम को लेकर तूतूरिया माता गढ़ से वापस आ रहे थे इसी दरमियान ठाकुर्दिया के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं आज सुबह पता चला कि एक और महिला की मौत हो गई है l वही आपको बता दें कि सिमगा में भी साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे बलौदा बाजार जिले में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि बीते 2 दिनों में 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाना आम बात नहीं है।