सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. अडानी टोटल गैस और महानगर गैसे ने इनकी कीमतों में कटौती की है. CNG की कीमत 8 रुपये कम हुए हैं, जबकि PNG की कीमतों में 5 रुपये की कमी आई है. अडानी टोटल गैस लिमिटेड की ओर 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती कर दी है
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को 19 क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कमी का एलान किया था. नई दर को अपडेट कर दिया गया है. नेचुरल गैस की कीमतों में ये कमी 8 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गई है.