आरबीआई द्वारा रेपो रेट न बढ़ाए जाने से बाज़ार में खुशी…..

दिल्ली : आरबीआई द्वारा रेपो रेट न बढ़ाए जाने के फैसले को शेयर बाजार ने पॉजिटिव लिया है। रेपो रेट के एलान के बाद बाजार लासल निशान से हरे निशान में आ गया, वहीं क्‍लोजिंग भी बढ़त के साथ हुई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं। सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की तेजी देखने को मिली है जबकि निफ्टी 17600 के करीब बंद हुआ है. आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है, वहीं जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 10 अंक बढ़ा दिया है। फिलहाल सेंसेक्स में 144 अंकों की तेजी रही है और यह 59833 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 42 अंक बढ़कर 17599 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्‍टी शेयरो में खरीदारी देखने को मिली है. रियल्‍टी इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है। वहीं ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि IT और FMCG इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिली है। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।सेंसेक्‍स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 17 हरे निशान में बंद हुए हैं।

आज के टॉप गेनर्स में , TATAMOTORS, M&M, HDFC, LT, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, AXISBANK, ICICIBANK, TECHM, SUNPHARMA,TITAN, WIPRO, TATASTEEL,BAJFINANCE ,INDUSINDBK, शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *