मण्डला। कछवाहा समाज का प्रथम संभाग स्तरीय परिचय सम्मलेन 9 अप्रैल रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मलेन के बारे में आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम कछवाहा एवं व्यवस्थापक अजय सिंह कछवाहा ने बताया कि परिचय सम्मलेन महेश्वरी गार्डन बिंझिया में किया जाएगा। वहीं अतिथि विश्राम एवं भोजन व्यवस्था वृदांवन होटल मैरिज लॉन बिझिंया में रहेगा। यहां पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय होगा साथ ही स्मारिका का विमोचन भी होगा। परिचयन सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है लगभग 5 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। सामाजिक बंधुओं के रूकने खाने की व्यवस्था की गई है। वहीं यह संभाग में प्रथम परिचय सम्मलेन है। कार्यक्रम को सफल बनाने शशिशंकर कछवाहा अध्यक्ष कछवाहा समाज, रंजीत कछवाहा अध्यक्ष श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, विमल दहबरा अध्यक्ष श्रीराधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, श्रीमति मंजू कछवाहा अध्यक्ष महिला मंडल, आनंद कछवाहा अध्यक्ष युवा मंडल, संतोष कछवाहा उपाध्यक्ष, विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष, सीताराम कछवाहा संरक्षक, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, तरूण पटैल उपाध्यक्ष युवा मंडल, प्रहलाद कछवाहा प्रचार प्रसार सहयोगी, रविशंकर कछवाहा आर्थिक संग्रह समिति प्रमुख, जीतराज कछवाहा, अभिनाश कछवाहा, दीपक कछवाहा मीडिया प्रभारी आदि ने सम्मेलन सफल की अपील की है।
नीरज अग्रवाल अध्यक्ष पत्रकार परिषद मंडला
———————————