बिलासपुर– न्यायधानी में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गयी। महाराणा प्रताप चौक के पास ब्रिज में अज्ञात वाहन ने आरक्षक को ठोकर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में कांस्टेबल संदीप कुर्रे की मौके पर मौत हो, वहीं एक अन्य घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक आरक्षक भी सिविल लाइन थाने में पदस्थ थे। वहीं पुलिस मामले जांच शुरु कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।