कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी…..

शिवमोगा  02 मई 2023 :  कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, परिवार की महिला मुखिया को हर माह मिलेंगे 2,000 रुपए कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आज 2 मई को कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया। इस अवसर पर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी मौजूद थे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहाकि, हर पंचायत में समरसता समिति गठित होगी। और कांग्रेस ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया।

Congress unveils K'taka manifesto, promises ₹2k/month to woman head of  family | Latest News India - Hindustan Times

कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आज 2 मई को कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया। इस अवसर पर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी मौजूद थे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहाकि, हर पंचायत में समरसता समिति गठित होगी। कांग्रेस ने अपने manifesto में घोषणा की है कि, उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।

संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, नफरती संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि, वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं। अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। 

घोषणा पत्र में कांग्रेस के वादे

गृह ज्योति योजना के तहत सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।

अन्ना भाग्य योजना के तहत पसंद का 10 किलो अनाज।

गुरु लक्ष्मी योजना में परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर माह 2,000 रुपए।

शक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री

युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *