रायपुर 03 मई 2023 : छत्तीसगढ़ सरकार ने मंडी बोर्ड में बड़ी संख्या में सहायक ग्रेड-3 से लेखापाल के पद पर पदोन्नति दी है।
पदोन्नति के बाद कर्मचारियों को नयी जगह पोस्टिंग दी है। हालांकि लेखापाल पद पर प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों को 2 साल के भीतर लेखा प्रशिक्षण पास करना जरूरी होगा। वहीं 15 दिन के भीतर नये पदोन्नत स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों का प्रमोशन रद्द करने की बात कही गयी है।