जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान का जायजा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…

नई दिल्ली  06 मई 2023 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंचे। जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में उतरने के बाद, रक्षा मंत्री उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना के एक हेलिकॉप्टर से राजौरी के लिए रवाना हुए।

रक्षा मंत्री आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे। जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले ही क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और रक्षा मंत्री को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी देंगे। राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एलीट पैरा कमांडो सहित सेना के पांच जवानों को मार डाला था।

पिछले एक पखवाड़े के दौरान राजौरी-पुंछ इलाके में आतंकियों ने सेना के 10 जवानों की हत्या कर दी है। राजनाथ सिंह एलओसी पर समग्र सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करेंगे क्योंकि आतंकवादी संगठनों के विभिन्न लॉन्च पैड पाकिस्तान की ओर एलओसी के करीब स्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *