कर्ज को लेकर सवालों का सामना कर रही अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने $800 मिलियन के लोन का पेमेंट कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि लंदन और हांगकांग में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से ली गई रकम का भुगतान कर दिया गया है। वेदांता रिसोर्सेज को उम्मीद है कि निकट-अवधि की देनदारियों का भुगतान करने के लिए भारतीय कंपनियों से मुनाफा मिलेगा। बीते दिनों कंपनी ने बताया था कि अपने कुल कर्ज में एक अरब डॉलर की कटौती करने के लिए अपने सभी मैच्योर हो रहे कर्ज और बॉन्ड का भुगतान कर दिया है।
कितना है कर्ज: फरवरी, 2022 में कर्ज चुकाने में तेजी लाने की घोषणा के बाद से कंपनी अपने कर्ज में तीन अरब डॉलर से ज्यादा की कमी ला चुकी है। वहीं, तीन साल में 4 अरब डॉलर का कर्ज कम करने की योजना है। कंपनी का कुल कर्ज फिलहाल 6.5 अरब डॉलर से ज्यादा है, जो मार्च, 2023 में 7.8 अरब डॉलर और मार्च, 2022 के अंत में 9.7 अरब डॉलर था।
दबाव में है शेयर: शेयर बाजार में लिस्टेड वेदांता लिमिटेड के शेयर दबाव में हैं। बीते दिन यह शेयर 274.80 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 1.19% की गिरावट आई है।