कर्नाटक की 224 सीटों के लिए आज बुधवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। 13 मई को रिजल्ट आएगा। चुनावी मैदान में 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्ता में वापसी करने को बेताब है, वहीं कांग्रेस भाजपा को बेदखल कर सत्ता पाना चाहती है।
कर्नाटक चुनाव से जुड़े फैक्ट
कुल उम्मीदवार- 2615
कांग्रेस- 221
बीजेपी- 224
जेडीएस- 208
आम आदमी पार्टी- 208
बसपा- 127
सपा- 14
एनसीपी- 09
निर्दलीय- 901
अन्य राजनीतिक दल- 669