डेस्क- राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के ओपनर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक बल्लेबाजी की है। उन्होंने 13 गेंदों पर ही पचासा ठोकते हुए लीग के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
उन्होंने केएल राहुल के सबसे तेज पचासे का रिकॉर्ड तोड़ा और यह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में केकेआर के कप्तान नितीश राणा के ऊपर 26 रन ठोक दिए।
150 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही लाठीचार्ज शुरू कर दिया। उन्होंने नितीश राणा के पहले ओवर में दो छक्के और तीन चौकों समेत 26 रन बटोर लिए। इसके बाद दूसरे ओवर में हर्षित राणा पर भी उन्होंने एक शानदार छक्का और चौका लगाया। फिर शार्दुल ठाकुर के तीसरे ओवर में तीन चौके लगाकर उन्होंने अपना 13 गेंदों पर पचासा पूरा किया और इतिहास रच दिया।
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल- 13 गेंद vs KKR, 2023 (इसी मैच में)
केएल राहुल- 14 गेंद vs Delhi Capitals, 2018
पैट कमिंस- 14 गेंद vs Mumbai Indians, 2022
युसुफ पठान- 15 गेंद vs SRH, 2014
सुनील नरेन- 15 गेंद vs RCB, 2017