राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है, जबकि पंजाब किंग्स का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो चुका है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट गंवाया। वह खाता भी नहीं खोल सके। पडिक्कल और जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। देवदत्त 30 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन दो रन ही बना सके। यशस्वी 36 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रियान पराग ने 20 रन की दमदार पारी खेली। शिमरोन हेटमायर 28 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल ने 4 गेंद में 10 रन बनाए और टीम को आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम करन के 49 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए नवदीन सैनी ने तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी लड़खड़ा गई थी। टीम ने 7 ओवर के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए थे। प्रभसिमरन (2) पहले ही ओवर में आउट हो गए। अथर्व 12 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शिखर धवन 12 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लिविंगस्टन ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट 9 के निजी स्कोर पर गंवाया। इसके बाज जितेश शर्मा और सैम करन के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। और फिर करन ने शाहरुख के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। शाहरुख 23 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे