बलौदाबाजार- ● *थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश*
● *एक अपचारी बालक सहित चोर गिरोह के 12 शातिर सदस्य किये गए गिरफ्तार*
● *गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भी है शामिल*
● *थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटित सिलसिलेवार चोरी की 12 घटनाओं का किया गया खुलासा*
● *आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से संपूर्ण एरिया की रेकी कर देते थे घटना को अंजाम*
● *विशेषकर सुने इलाकों में घर के बाहर रखे समान पर रहती थी आरोपियों की नजर*
● *थाना सिटी कोतवाली से एक विशेष पुलिस टीम का निर्माण कर लगाया गया था इस चोर गिरोह के पीछे*
● *रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान सर्वप्रथम चोर गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा गया*
● *दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ पर इस चोर गिरोह के सभी सदस्यों के चेहरे आए सामने*
● *आरोपियों द्वारा बलोदाबाजार नगर एवं इसके आसपास क्षेत्रों में चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम देकर, मचा रखा गया था उत्पात*
● *आरोपियों से भारी संख्या में सबमर्सिबल पंप, लोहा, एंगल, बर्तन, केबल वायर एवं अन्य सामान किया गया बरामद*
● *विभिन्न क्षेत्रों से चोरी में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त*
● *आरोपी चोर गिरोह से कुल ₹3,49,950 कीमत मूल्य का सामान बरामद करने में मिली सफलता*
पिछले कुछ दिनों से बलौदाबाजार नगर एवं इसके आसपास क्षेत्र में चोरी की बहुत सी घटनाएं प्रकाश में आ रही थी। इन सभी घटनाओं की जांच एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक बात प्रमुखता से आ रही थी कि यह सभी चोरियां रात्रि के समय हो रही है एवं चोरों द्वारा सुने मकान एवं घर के बाहर पड़ी हुई चीजों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा चोरों द्वारा लगभग सभी प्रकार के छोटे, बड़े या सामान्य सामान जैसे बर्तन, लोहा, छड़, सबमर्सिबल पंप, केबल वायर अर्थात जो भी सामान मिले उसे चोरी कर लिया जा रहा था। उक्त तथ्य से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि चोर बलौदाबाजार नगर के आसपास के ही किसी गांव के रहने वाले हैं तथा चोरी की घटना कर तुरंत अपने गांव वापस लौट जा रहे है, जिस कारण इन्हें पकड़ना भी एक टेढ़ी खीर सा बन गया था।
बलौदाबाजार नगर के आसपास चोरी की इन सिलसिलेवार घटनाओं को रोकने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उक्त निर्देशों के परिपालन में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कार्यवाही कर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा था, कि इसी बीच *प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन एवं उसकी टीम को बलौदाबाजार से रिसदा जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय कुछ संदिग्ध लोग नजर आए*, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भी तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम एवं ग्राम रिसदा के रहने वाले बताए। दोनों आरोपियों को पकड़ा जाना पुलिस टीम के लिए सफलता की पहली सीढी थी। *दोनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक एवं कडाई दोनों तरीकों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक बड़े चोर गिरोह का सदस्य होना कबूल किया।* साथ ही थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार घटित कुल 12 चोरी के अपराधों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। *इसमें विशेष बात यह भी है कि गिरोह के आधे से ज्यादा आरोपी ग्राम रिसदा के रहने वाले हैं जो कि बलौदाबाजार नगर से लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ* है। आरोपी खेतों एवं अन्य मार्गों से होते हुए बलौदाबाजार एवं आसपास क्षेत्रों में प्रवेश करते थे तथा बड़ी आसानी से सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस अपने ग्राम रिसदा लौट जाते थे। ग्राम रिसदा में सीमेंट संयंत्र स्थापित होने से लोगों को लगता था कि यह लोग कहीं काम करने गए हैं एवं काम करने के बाद वापस अपने घर आ गए हैं, जिससे इनके ऊपर किसी को शक भी नहीं जाता था। *आरोपी चोरी का माल ग्राम रिसदा के ही एक लोकल कबाड़ी वंश कुमार सोनवानी के पास बेच दिया करते थे। मामले में कबाड़ी वंश कुमार सोनलानी को भी गिरफ्तार किया गया है।*
पुलिस द्वारा थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 1003/22, 88/23, 225/23, 336/23, धारा 457, 280 भादवि एवं 341/22, 620/22, 879/22, 02/23, 272/23, 289/23, 354/23, 356/23 धारा 379 भादवि के मामलों का खुलाशा कर अपराध मे संलिप्त आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड भेजा जाएगा। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है, जिसमें चोरी के और प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।
प्रकरण का विवरण
*01.* पुरानी स्तेमाली सबमर्सिबल पम्प , केबल वायर 230 मीटर जुमला किमती ₹30,000 को मेरे पोल्ट्री फार्म के अंदर घुस कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने से प्रार्थी ध्रुव सायर निवासी इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1003/2022 धारा 454,380 भादवि कायम कर लगातार पतासाजी कर चोरी गयी संपत्ती सबमर्सिबल पम्प , केबल वायर किमती ₹12000 को बरामद कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
*02.* दिनांक 04.02.2023 के शाम 05.00 बजे से 06.02.2023 के मध्य सिटी क्लब बलौदाबाजार में निर्माणाधिन मकान कमरे अंदर रखे छड ढाई क्विंटल 08-10 एमएम का छड, एवं रिंग, वेंटीनेशन 06 नग किमती ₹17,000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने से प्रार्थी उमेश बाजपेयी निवासी कृष्णायन कालोनी एफ-3 बलौदाबाजार की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 88/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर लगातार पतासाजी कर चोरी गयी संपत्ती को बरामद कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
*03.* दिनांक 19.04.2023 को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार परिसर में स्थित आक्सीजन पाईप लाईन एवं एक पुराना सब मर्सिबल पंप की चोरी हो गया है कि प्रार्थी सुभाष राव साकिन सिविल लाईन बलौदाबाजार की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 225/23 धारा 457,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। लगातार पतासाजी कर चोरी की गई सम्पत्ती बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
*04.* दिनांक 17/05/2023 को शाम करीब 17/00 बजे फार्म के गोदाम मे ताला लगाकर आये थे दिनांक 20/05/2023 को जाकर देखे तो फार्म के गोदाम मे रखे 20 कट्टा बीजहा धान में से 13 कट्टा धान कीमत ₹13000, 03 एचपी मोनो ब्लाक पानी पम्प कीमत ₹10,000, झटका मशीन कीमत ₹14,000 व थाली 02 नग गिलास 02 नग, कुकर 01 नग, कढाही 01 नग कीमत ₹1000, गैती, रांपा, अन्य कृषि औजार कीमत ₹2000 एवं स्टैण्ड पंखा ₹2000, स्पीयर ₹2500 कुल कीमत ₹44,500 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी सुरेन्द्र बंजारे ग्राम- छुईहा (मालगुजारी) थाना सिटी कोतवाली की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 336/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया लगातार पतासाजी कर चोरी गयी संपत्ती को बरामद कर संलिप्त आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया*
*05*. प्रार्थी रिषिराम ध्रुव निवासी ग्राम लिमाही थाना बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि लक्ष्मी राईस मिल मेन रोड लिमाही के पास मेरा कृषि भूमि है जिसमें सौर सूजला योजना के अंतर्गत सोलर सबमर्सिबल पंप लगाया था जिसे दिनांक 26.04.2022 को रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 341/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*06*. प्रार्थी केसरी लाल जायसवाल सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी परिवृत बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोनबरसा जंगल कक्षा क्रमांक 08 के सरहदी सीमा में वनो एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा के लिये लगाये चैनल फैंसिंग (लोहा एंग्ल) से घेरा किया गया है जिसे 27-28/07/2022 के रात्रि किसी अज्ञात व्याक्ति द्वारा सोनबरसा जंगल में लगे लोहे का फेंसिंग खम्भा एवं फेंसिंग जाली 25 नग चेनल फेंसिंग (लोहा एन्गल) एवं 10 कि.ग्रा. फेंसिंग जारी को चोरी कर लिया है । कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 620/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*07.* प्रार्थी खोडस राम कश्यप सिविल लाईन गार्डन चौक बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाठागांव कोकडी मार्ग पर मेरा एक प्लाट है जिसमें 1.5 HP पम्प का बोर लगाया था । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त पम्प एवं केबल तार को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 879/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती 1.5 HP पम्प का बोर किमती ₹13000 को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*08.* प्रार्थी चंद्रकांत अग्रवाल नया बस स्टैण्ड के पीछे बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा निमार्णाधिन ग्राम खैरघटा मेन रोड में है जहां घर बनाने के लिए सबमर्सिबल पंप, केबल, स्टाटर, बोर पाईप गार्डन पाईप लगा हुआ जिससे दिनांक 30.12.2022 के रात्रि 08.00 बजे घर की तराई किया हूं तथा दिनांक 31.12.2022 को सुबह 09.00 बजे जाकर देखा तो मेरे निर्माणधीन मकान में लगा सबमर्सिबल पंप, केबल, स्टार्टर, बोर पाईप, गार्डन पाईप किमती ₹15000 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 02/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती कुल किमती ₹15000 को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*09*. प्रार्थी प्रकाश घृतलहरे लटुवा रोड पुरानी बस्ती बलौदाबाजारका थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.05.2023 को रात्रि 10.00 बजे मै भैय्या संदीप साहू से उनके मोटर सायकल प्लेटिना सिल्वर कलर क्र. CG04 CQ 9458 को लेकर अपने घर गया घर के सामने मोटर सायकल को खडी कर हेंडल लॉक कर रात्रि में अपने घर में सोया था । दिनांक 03.05.2023 को सुबह 07.00 बजे सो कर उठा तो देखा मोटर सायकल प्लेटिना सिल्वर कलर क्रमांक CG04 CQ 9458 पुरानी इस्तेमाली किमती ₹15,000 नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 272/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*10*. प्रार्थी परदेशी राम साहू ग्राम कंजी थाना सिटी कोतवाली का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कंजी में स्वामित्व की भूमि में दो वर्ष पूर्व शासकीय योजना सौर सुलजा योजना फेस 5 के अंतर्गत सोलर पम्प स्थापित किया गया है अपने खेत बाडी को देखने दिनांक 06.05.2023 शाम 06/00 बजे को गया था सभी सोलर पम्प वहां था आज दिनांक 09.05.2023 को सुबह 07/00 बजे खेत देखने गया था तो मेरे खेत कुंआ में लगा पुरानी इस्तेमाली 3 एचपी का डीसी सबमर्सिबल पम्प एवं 03 कोर केबल, पेनल केबल, रोप वायर, पाईप किमती करीबन ₹30,000 का नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 289/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*11*. प्रार्थी मनीष कुमार साहू ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाठागांव के पास नया पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है टंकी में लगाने के लिये कई प्रकार के पाईप को मंगाया था, जो निर्माणाधिन स्थल पर था दिनांक 21.05.2023 को रात्रि में करीबन 11/00 बजे में पानी टंकी से अपने गांव सेम्हराडीह चला गया टंकी के पास मजदुर थे, सुबह वापस आया देखा एवं मजदुर बताये तो देखा कोई अज्ञात चोर के द्वारा पानी टंकी के पास रखे 100 MM का पाईप दो नग किमती ₹13,480 का एवं 150 MM का एक नग पाईप किमती ₹8,470 कुल 03 पाईप जुमला किमती ₹21,950 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा दिनांक 21.05.2023 के रात्रि 11/00 बजे से 22.05.2023 के प्रात: 06/00 बजे के दम्यान में चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 354/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
*12.* प्रार्थी गजाधर साहू ग्राम सकरी थाना सिटी कोतवाली का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा अमेरा खार सकरी में खेत है जिसमें ट्यूबवेल एवं तार घेरा है । दिनांक 08.05.2023 को शाम 05.00 बजे अमेरा खार खेत गया तो खेत में एंगल लगा हुआ था। दिनांक 09.05.2023 को सुबह 06.30 बजे खेत जाकर देखा तो मेरे खेत में लगा लोहे का एंगल 20 नग किमती ₹10000 का नहीं था । जिसे आस पास पता तलाश किया पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे अमेरा खार सकरी में लगे लोहे का 20 नग एंगल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 356/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लगातार पतासाजी कर चोरी गये सम्पत्ती को बरामद कर अपराध मे संलिप्त आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
आरोपियों के नाम-
01. रवि यादव पिता भागीरती यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम रिसदा
02. जितेन्द्र वर्मा पिता कलेशर वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम रिसदा
03. गोवर्धन यादव पिता जयता यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिसदा
04. पिंटु यादव पिता रविशंकर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
05. केशव पिता शिवराम ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिसदा
06. राजू साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
07. चंद्रभान यादव पिता बिरसन यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम रिसदा
08. श्याम कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 19 साल साकिन रिसदा
09. अजय कुमार ध्रुव पिता ओंकार सिंह ध्रुव उम्र 24 साल निवासी ग्राम ठेलकी थाना पलारी
10. गोपी घृतलहरे पिता कृष्णकुमार घृतलहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना पलारी
11. अपचारी बालक
*चोरी के माल खरीदने वाले आरोपी कबाडी*
12. वंश कुमार सोनवानी पिता स्व0 धनसाय सोनवानी उम्र 60 साल निवासी ग्राम रिसदा
*आरोपियो से चोरी का जप्त सामानो की सुची –*
01) सबमर्सिबल पम्प , केबल वायर किमती ₹12000
02) छड,रिंग,वेंटीनेशन 06 नग किमती ₹17,000
03) एक पुराना सब मर्सिबल पंप किमती ₹13000
04) 13 कट्टा धान ,3 एचपी मोनो ब्लाक पानी पम्प ,झटका मशीन ,स्टैण्ड पंखा किमती ₹35000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्र. CG22 V 2450, मोटर सायकल एवेन्जर CG04 LL 0629, मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम क्र. CG04 DU 7143 किमती ₹1,75,000 जुमला किमती ₹2,10,000
05) सोलर सबमर्सिबल पंप किमती ₹13,000
06) 25 नग चेनल फेंसिंग (लोहा एन्गल)किमती ₹10,000
07) 1.5 HP पम्प का बोर किमती ₹13000
08) सबमर्सिबल पंप, केबल, बोर पाईप किमती ₹15,000
09) 3 एचपी का डीसी सबमर्सिबल पम्प एवं पाईप किमती ₹15000
10) 100 MM का पाईप दो नग एवं 150 MM का एक नग पाईप कुल 03 पाईप जुमला किमती ₹21,950
11) लोहे का एंगल 20 नग किमती ₹10000
*आरोपियो से कुल ₹3,49,950 का सामान बरामद किया गया है*