रायपुर। राजधानी में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर बदमाशों ने NSUI के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में मेहताब हुसैन घायल हो गया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
डीडी नगर इलाके का रहने वाला महताब हुसैन मंगलवार रात को अपने दोस्तों के साथ गोल चौक में खड़ा था। उसी दौरान वहां पर बदमाश ओम दुबे अपने 3-4 दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद ओम ने महताब से शराब के लिए पैंसे मांगे, लेकिन महताब ने इनकार कर दिया था। इसके बाद ओम ने चाकू निकाला और महताब को मार दिया। जिससे वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद ओम और उसके साथी भाग निकले।
मेहताब को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। मंगलवार देर रात ही ओम और उसके एक साथी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।