CG- कैमरे में कैद हुए चोर…लाखों रुपए की चोरी करने वाले 1 नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार…

● *थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा लाखों रुपये की चोरी करने वाले 01 अपचारी बालक सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
● *थाना भाटापारा शहर के निगरानी बदमाश द्वारा अपचारी बालक के साथ अनाज दुकान मे लाखो रूपये का चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम*
● *भाटापारा शहर सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से अनाज दुकान मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने मे मिली सफलता*
● *आरोपियों से चोरी किये नगदी रकम ₹2,65,000 एवं चोरी किये रकम ₹35,000 का सामान किया गया बरामद*
● *आरोपियों से कुल जुमला ₹3,00,000 बरामद करने में मिली सफलता*
● *थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब,चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही जारी है।*
–00–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से थाना भाटापारा शहर क्षेत्र मे हो रही लगातार चोरी को धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से *अपराध क्रमांक 162/23 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण मे लाखो रूपये का चोरी करने वाले निगरानी बदमाश को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। प्रकरण मे 01 अपचारी बालक भी सामिल था*

प्रार्थी मनीष मंधानी निवासी सदर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 21.05.2023 के 11.00 बजे दिन को दुकान आकर खोला तो देखा की मेरे दुकान के अंदर बने ऑफिस केबिन का कांच टूटा हुआ था ऑफिस केबिन मे बने दराज टूटा पडा था उसमे रखे नगदी तीन लाख रूपया नही था एवं दराज मे रखे मेरे एप्पल कंपनी का आई फोन 8 मोबाईल फोन कीमती 30000 रूपया एवं एक वन प्लस कंपनी का कीमती 15000 रूपया एवं केबिन मे लगे सी सी टीवी का डी वी आर व एक पेन ड्राइव और एक बीजी साफ्टवेयर का डोंगल नही* था। दुकान के उपर जाकर देखा कोई अज्ञात चोर कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैा

विवेचना दौरान सी.सी.टीवी फुटेज एवं भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा के आधार पर चोरी गए माल मुलजिम का पता साजी किया जिसमे आस पास के लोगों की *सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर अम्बे ट्रेडर्स मे काम करने वाले राम प्रसाद उर्फ छोटू ध्रुव एंव अपचारी बालक का होना बताया जिसके आधार पर माल मुलजिम का पता तलाश किया गया।* दौरान विवेचना के विधि से संघर्षरत बालक का पता चलने पर पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार *जिसके कब्जे से नगदी रकम ₹30,000 एवं एक ग्रे रंग का टच स्किन मोबाईल 01 प्लस मोबाईल को लाकर पेश किया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त* कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपचारी बालक को दिनाक 24/05/2023 विधिवत सरक्षण में 13/15 बजे लेकर सरंक्षण की सूचना परिजनों को दिया गया।

प्रकरण में फरार आरोपी रामप्रसाद ध्रुव उर्फ छोटू ध्रुव पिता सोभा राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा को आज दिनांक को पता तलाश करने पर आरोपी के मिलने पर पूछताछ किया, जो जुर्म स्वीकार करते चोरी किए गए *रकम में से नगदी रकम ₹2,35,000 एवं ₹35,000 का 02 नग मोबाईल, स्मार्ट वॉच, पॉवर बैंक, खरीदना एंव स्यमं के ऊपर खर्चा करना* बताया एवं अपचारी बालक से ₹30,000 *कुल जुमला किमती ₹3,00,000 को गवाहों के समक्ष मेमोरंडम कथन लेकर मुताबिक जप्त* किया जाकर दिनांक 27.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में, प्रधान आरक्षक भुखन वर्मा, राजेश सेन, संजय सोनी, आरक्षक जितेन्द्र निषाद, उमेश वर्मा , हरेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गायकवाड एवं सायबर सेल बलौदाबाजार के हेमंत नायक का विशेष योगदान रहा*

आरोपियों का नाम
01.*रामप्रसाद ध्रुव उर्फ छोटू ध्रुव पिता सोभा राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*
2. *अपचारी बालक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *